पुरोला, जयचंद रावत को बीजेपी युवामोर्चा का जिलामहामंत्री बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने उनको बधाई दी । पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुसी जाहिर करते हुए कहा कि जयचंद रावत एक अनुभवी व्यक्ति है व इससे पहले भी महामंत्री रहते हुए उन्होंने पार्टी से युवाओं को जोड़ने में उल्लेखनीय योगदान दिया है ।
इससे पूर्व जिलाध्यक्ष हरिमोहन चंद ने युवामोर्चा के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए उन्हें महामंत्री बनाये जाने की घोषणा की ।
महामंत्री बनाये जाने पर जयचंद रावत ने युवामोर्चा अध्यक्ष हरिमोहन चंद का आभार जताते हुए कहा कि जो विश्वास उन्होंने मुझे महामंत्री बनाकर किया है मैं उस विश्वास पर खरा उत्तरकर पार्टी व संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करूँगा ।
युवानेता लोकेश उनियाल, राहुल नोटियाल, मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा व जिला मंत्री पवन नोटियाल ने बधाई दी व उम्मीद व्यक्त की की वो पार्टी व संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे ।

0 टिप्पणियाँ