पुरोला, कोरोना महामारी की वजह से जहां देशभर में लाखों लोगों के रोजगार खत्म हुए व लोगो को दर- दर की ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ा । लोक डाउन ने अधिकतर लोगों को मजबूत से मजबूर बना दिया ।
वही पुरोला के कुछ युवाओं ने लोक डाउन से सबक सिखा व स्वरोजगार की राह पकड़ी , लोक डाउन के बाद पुरोला में कुछ युवाओं ने बैकरी का बिजनेस किया जो इससे पूर्व दिल्ली व मुंबई के होटलों में काम करते थे । इन युवाओं ने बताया कि जब लोक डाउन लगा तब मुश्किल हालातो का सामना करते हुए वे किसी तरह अपने घर पहुंचे ।
अधिकतर युवाओं ने लोक डाउन से सबक सिखा व स्वरोजगार की राह अपनाई व कुछ ही महीनों में सफल व्यवसायी बन गए ।
वही एक युवा प्रदीप नेगी जो कि इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश में नोकरी करते थे व लोक डाउन की वजह से अपना रोजगार समाप्त हो गया ।
लोक डाउन से सबक सीखकर उन्होंने दुबारा नोकरी न करने का निर्णय लिया व पुरोला में ही गारमेंट्स का व्यवसाय सुरु करने का निर्णय लिया ।
आज उपजिलाधिकारी पुरोला सोहन सिंह सैनी ने उनके गारमेंट्स शोरूम का उद्धघाटन किया, इस अवसर पर पुरोला के समाजसेवी व राजनीतिक हस्तियों के साथ नगर के व्यापारी उपस्थित रहे ।
इस अवसर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने युवाओं से स्वरोजगार अपनाकर राष्ट्र की उन्नति में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से भी स्वरोजगार अपनाने के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है व युवाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना स्वरोजगार खड़ा करना चाहिए। 
गारमेंट्स शोरूम के उद्धघाटन समारोह में उपेन्द्र असवाल, राजेन्द्र गैरोला, ओपी नोडियाल, दिनेश खत्री व अवतार असवाल आदि उपस्थित रहे ।



0 टिप्पणियाँ