पुरोला में उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने किया प्रवासी प्रदीप नेगी के गारमेंट्स शोरूम का उद्धघाटन

  पुरोला,  कोरोना महामारी की वजह से जहां देशभर में लाखों लोगों के रोजगार खत्म हुए व लोगो को दर- दर की ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ा । लोक डाउन ने अधिकतर लोगों को मजबूत से मजबूर बना दिया ।


 वही पुरोला के कुछ युवाओं ने लोक डाउन से सबक सिखा व स्वरोजगार की राह पकड़ी , लोक डाउन  के बाद पुरोला में कुछ युवाओं ने बैकरी का बिजनेस किया जो इससे पूर्व दिल्ली व मुंबई के होटलों में काम करते थे । इन युवाओं ने बताया कि जब लोक डाउन लगा तब मुश्किल हालातो का सामना करते हुए वे किसी तरह अपने घर पहुंचे ।


अधिकतर युवाओं ने लोक डाउन से सबक सिखा व स्वरोजगार की राह अपनाई व कुछ ही महीनों में सफल व्यवसायी बन गए ।

 वही एक युवा प्रदीप नेगी  जो कि इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश में नोकरी करते थे व लोक डाउन की वजह से अपना रोजगार समाप्त हो गया ।


 लोक डाउन से सबक सीखकर उन्होंने दुबारा नोकरी न करने का निर्णय लिया व पुरोला में ही गारमेंट्स का व्यवसाय सुरु करने का निर्णय लिया ।

आज उपजिलाधिकारी पुरोला सोहन सिंह सैनी ने उनके गारमेंट्स शोरूम का उद्धघाटन किया, इस अवसर पर पुरोला के समाजसेवी व राजनीतिक हस्तियों के साथ नगर के व्यापारी उपस्थित रहे ।

इस अवसर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने युवाओं से  स्वरोजगार अपनाकर राष्ट्र की उन्नति में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से भी स्वरोजगार अपनाने के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है व युवाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना स्वरोजगार खड़ा करना चाहिए।

गारमेंट्स शोरूम के उद्धघाटन समारोह में उपेन्द्र असवाल, राजेन्द्र गैरोला, ओपी नोडियाल, दिनेश खत्री व अवतार असवाल आदि उपस्थित रहे ।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ