पुरोला, बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकारिणी विस्तार में जिला अध्यक्ष हरिमोहन चंद ने बिपेंद्र रावत को पुरोला युवामोर्चा का मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
वही जयचंद रावत को जिलामहामंत्री व शीशपाल को जिला मंत्री नियुक्त किया कि है ।
बिपेंद्र रावत को मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष हरिमोहन चंद का आभार व्यक्त किया है । बिपेंद्र रावत ने मण्डल अध्यक्ष नियुक्त होने पर जिला अध्यक्ष का धन्यवाद जताते हुये कहा कि जो विश्वास उन्होंने मुझमें जताकर मण्डल अध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, मैं उस विश्वास पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश करूंगा ।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके समर्थन से मुझे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है । इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन व पार्टी को मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया ।
मण्डल अध्यक्ष बनने पर बिजली जिला महामंत्री सत्येंद्र राणा व भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र असवाल ज, चरण शाह , युवा नेता लोकेश उनियाल , नवीन अस्वाल , विकास राणा आदि ने उनको बधाई दी व उम्मीद व्यक्त की की वो पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे ।


0 टिप्पणियाँ