पुरोला में जगदम्बा क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि मोहब्बत सिंह नेगी ने बल्लेबाजी करके किया

 पुरोला, जगदम्बा क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट खलाड़ी का आज विधिवत उद्धघाटन विधायक प्रतिनिधि मोहब्बत नेगी द्वारा किया गया ।


क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्धघाटन में कांग्रेस नेत्री रेखा नोटियाल जोशी मुख्य अतिथि रही , टूर्नामेंट के उद्घाटन में विनोद नोडियाल वार्ड मेम्बर नगर पंचायत पुरोला, भुवनेश उनियाल वार्ड मेम्बर नगर पंचायत पुरोला , ग्राम प्रधान हरिमोहन कुमार , बीडीसी मेम्बर विपिन कुमार, जयप्रकाश सेमवाल बतौर अतिथि शामिल रहे ।

 ग्राम पंचायत खलाड़ी में हर वर्ष होने वाला क्रिकेट जगदम्बा क्रिकेट टूर्नामेंट यहाँ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जाग माता खलाड़ी के नाम पर आयोजित किया जाता है ।


टूर्नामेंट में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेत्री रेखा नोटियाल जोशी ने कहा कि जैसे पढ़ाई व अन्य कार्य जीवन मे आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है , उसी तरह खेल भी जिंदगी में हमे ऊंचाई तक ले जाने के लिए आवश्यक है । उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की की खेल को खेल भावना से खेले ओर जिस तरह हम जितने पर खुसी मनाते हैं उसी तरह हार को स्वीकार करना सीखें । 

उन्होंने कहा कि न कोई जीत आखिरी होती है ओर न ही कोई जीत आखिरी होती है , अगर हम खेल को खेल की भावना से खेलते हैं तब जीतता सिर्फ खेल है ओर यदि खेल को दुर्भावना से खेलते हैं तब सिर्फ खेल हारता है ।

उद्धघाटन मैच नैलाड़ी व कुमोल के बीच खेला गया, टोन्स नैलाड़ी ने जीता व कप्तान अंकुश भंडारी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया । कुमोला की टीम के कप्तान शुभम रावत ने खबर लिखे जाने तक अपनी टीम के साथ ग्राउंड में फील्डिंग करते हुए नैलाड़ी के 12 रन पर 4 विकेट आउट कर दिए थे ।


जगदम्बा क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष कवीन्द्र रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया, अतिथियों के स्वागत में उपाध्यक्ष नितिन रावत , सचिव पवन रावत, अमित रावत , प्रियांशु रावत, अनीश रावत, अजित रावत, सचिन रावत, अशोक रावत, अनित रावत , अभिषेक रावत, अनूप रावत, यशपाल रावत, नवीन रावत, मामराज रावत आदि उपस्थित रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ