लोक डाउन ने अंकुश भण्डारी को बना दिया बिजनेसमेन

 पुरोला,  कोरोना महामारी की वजह से जहां देशभर में लाखों लोगों के रोजगार खत्म हुए व लोगो को दर- दर की ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ा । लोक डाउन ने अधिकतर लोगों को मजबूत से मजबूर बना दिया ।

 वही पुरोला के कुछ युवाओं ने लोक डाउन से सबक सिखा व स्वरोजगार की राह पकड़ी , लोक डाउन  के बाद पुरोला में कुछ युवाओं ने बैकरी का बिजनेस किया जो इससे पूर्व दिल्ली व मुंबई के होटलों में काम करते थे । इन युवाओं ने बताया कि जब लोक डाउन लगा तब मुश्किल हालातो का सामना करते हुए वे किसी तरह अपने घर पहुंचे ।


अधिकतर युवाओं ने लोक डाउन से सबक सिखा व स्वरोजगार की राह अपनाई व कुछ ही महीनों में सफल व्यवसायी बन गए ।

 वही एक युवा अंकुश भण्डारी जो कि इससे पूर्व चढ़िगढ़ में नोकरी करते थे किंतु पुरोला में उनको उचित स्थान पर दुकान नही मिल पाई जिस वजह से वो अपना व्यवसाय सुरु नही कर पा रहे थे । दुकान न मिलने से जब वो परेशान चल रहे थे तब उनके मित्रो ने उनको सलाह दी कि अभी रेहड़ी पर अपना व्यवसाय सुरु करो बाद में जब दुकान मिल जाये तो व्यवसाय को दुकान में शिफ्ट कर लेना ।

दोस्तो की सलाह को अमल में लाते हुए उन्होंने रेहड़ी पर बर्गर बनाकर बेचना सुरु किया , पहले दिन के बिजनेस को छोड़ दे तो उनके हाथों द्वारा बने स्वादिष्ट बर्गर खाने के लिए भीड़ लगने लगी व मात्र 15 दिन में उनका बर्गर पुरोला में प्रसिद्ध हो गया ।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ