पुरोला प्रधान संगठन की नई कार्यकारिणी गठित , धरमलाल बने अध्यक्ष

पुरोला विकासखण्ड में प्रधान संगठन की वार्षिक बैठक जगमोहन परमार प्रधान सौंदाडी की अध्यक्षता में की गई जिसमे प्रधान कोटी धर्मलाल दौरियाल को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किया गया।


बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं के विकास के साथ ही मनरेगा,15 वें वित्त,राज्य वित्त आदि पोषित योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा करते हुए क्षेत्र पंचायत एवम जिलापंचायत के माध्यम से होने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए हर कार्य मे पारदर्शिता रखने का संकल्प लिया।वंही बैठक में नव नियुक्त संगठन के अध्यक्ष धर्म लाल दौरियाल ने सभी प्रधानों का धन्यबाद ज्ञापित कर कार्यकारिणी का विस्तार किया। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बीरेंद्र राणा,प्रवीन कुड़ियाल,भारत सिंह,जगदीश,अनिता व स्वतंत्रता राणा को उपाध्यक्ष, जगदीश भारती को कोषाध्यक्ष,धर्मेंद्र रावत को सचिव,सन्तोषी को संयोजक तथा अंकित रावत व बिजेंद्र पंवार को मीडिया प्रभारी एवम महामंत्री चुना गया।बैठक में प्रधानों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की।कार्यक्रम में धीरपाल, सोनम, प्रमिला,अंजना, ममता, नीता नौटियाल,बनीता,लक्ष्मी देवी,रघुवीर,हिमांशु बिजल्वाण,सोबन लाल,शम्भू प्रसाद, किशन सिंह,प्रदीप कुमार,अमिता, नीलम आदि दर्जनों प्रधान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ