गर्भवती महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य शांति टम्टा पहुँचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वार।

 


नौगांव ब्लॉक उत्तरकाशी जिले का सबसे कम पलायन  दर वाला ब्लॉक हैं अगर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अगर यहां की बात करें तो  राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य  नौगांव  आये दिन प्रसूता महिलाओं के लिए हायर रेफर सेंटर बना हुआ है, यहाँ स्वास्थ्य सेवाओं जैसे  एक्स-रे मशीन , नियमित अल्ट्रासाउंड आपरेटर ,व महिला स्वास्थ्य कर्मियों से अभी भी स्वास्थ्य केंद्र वंचित है।



बताते चले कि सम्पूर्ण यमुनाघाटी की स्वास्थ्य सुविधा राजकीय स्वास्थ्य केंद्र नौगांव एवं बड़कोट पर निर्भर करती है। महिला चिकित्सकों व संसाधनों के अभाव  होने से  प्रसूता महिलाओं को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

जिस संबंध में कि उपराड़ी वार्ड से क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति के वर्तमान अध्यक्ष शान्ति टम्टा ने अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से महिला चिकित्सक की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। शांति टम्टा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र नौगांव व बड़कोट महिला चिकित्सकों की व संसाधनो की कमी होने के कारण यमुना घाटी के स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अच्छा संकेत नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ