पुरोला, बनाल पट्टी के इष्टदेव राजा रघुनाथ आज पुरोला पहुंचे, पुरोला बाजार में जन समुदाय ने उनके दर्शन किये व मन्नते मांगी ।
इससे पूर्व आज सुबह राजा रघुनाथ ने थान पुजेली से पुरोला के धिवरा गांव के लिए प्रस्थान किया, धीवरा गांव में थाती पूजन का आयोजन किया जा रहा है, इसी अवसर पर राजा रघुनाथ का धिवरा गांव में आगमन हुआ है ।
0 टिप्पणियाँ