पुरोला में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुये पशुपालक चारे के इंतजाम में जुटे

 पुरोला, आज सुबह से आसमान में छाए बादलों को देखकर पशुपालक सतर्क हो गए हैं, पुरोला में पशुओं का चारा अधिकांस लोग खेतो में ही सुरक्षित रखते हैं व वही से आवश्यकता के अनुसार घर लाकर पशुओं को खिलाते हैं ।


आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसकारण अधिकतर पशुपालक सतर्क हो गए हैं ओर लोग खेतो में रखे घास को घर पर ला रहे हैं ।

वही कुछ ऐसे भी पशुपालक है जिनको चारा खरीदकर खिलाना पड़ता है, ऐसे पशुपालक घास को खरीदने का इंतजाम कर रहे हैं । कुछ पशुपालक बाजार से गेहूं के भूसे के इंतजाम को निकल पड़े हैं ।

पुरोला में वैसे तो गेहू का भूसा खरीदकर खिलाना मुश्किल काम है क्योंकि यहाँ भूसे की कोई दुकान नही है पर ईंटो को सप्लाई करने वाले व्यापारी व ट्रक चालक ईंटो के साथ आर्डर पर भूसा लाते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ