पुरोला, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष एससी विभाग प्रकाश डबराल ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए एडवोकेट विकास हिमानी को जिला महासचिव नियुक्त किया है ।
जिला अध्यक्ष प्रकाश डबराल ने बताया कि कल प्रदेश अध्यक्ष एससी विभाग राजकुमार व गढ़वाल प्रभारी दिनेश खत्री की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए एडवोकेट विकास हिमानी को जिला महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है ।
उन्होंने कहा कि एडवोकेट विकास हिमानी पार्टी के समर्पित सिपाही है व पार्टी के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं व पार्टी के हर कार्यक्रम में भाग लेते आ रहे हैं । यही नही पार्टी के हर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते आ रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति उनके समर्पण व निष्ठा को देखते हुए ही पार्टी संगठन ने उन्हें महासचिव पद पर नियुक्त किया है । उन्होंने कहा कि एडवोकेट हिमानी पार्टी द्वारा उनपर किये विस्वास व उम्मीद पर खरा उत्तरकर पार्टी को मजबूत करेंगें ।
एडवोकेट विकास हिमानी ने जिला महासचिव बनाये जाने पर जिला अध्यक्ष प्रकाश डबराल , गढ़वाल प्रभारी दिनेश खत्री व प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार का आभार व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा कि जो विश्वास पार्टी व संगठन ने मुझपर किया है वो उसपर खरा उत्तरकर पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे ।

0 टिप्पणियाँ