खस्ताहाल नहरों व मौसम की बेरुखी बनी किसानों के लिए परेसानी

 पुरोला, मौसम के बदलते चक्र की वजह से यहां के किसान परेशान हैं, जब खेतो की जुताई का समय था तब सूखा पड़ गया, किसी तरह से जुताई करके बीज बोया तो बारिश हो गई, जिस कारण बीजों का सही अनुकरण नही हो पाया ।


वीडियो में किसान त्रेपन चौहान बता रहे हैं किसानों का दर्द


किसान त्रेपन चौहान बताते हैं की अब फसलों को सींचने का वक्त आया है पर अब न बारिश हो रही है ओर न ही हरे इस लायक है कि उनमें पानी आ सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ