कांग्रेस जिला महासचिव ( एससी विभाग) बनाये जाने पर अजय भारती ने शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

 पुरोला, कांग्रेस पार्टी एससी विभाग की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष प्रकाश डबराल ने अजय भारती को जिला महासचिव बनाया है ।

प्रकाश डबराल ने बताया कि अजय भारती का कांग्रेस संगठन को मजबूत करने व कांग्रेस के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने में उल्लेखनीय योगदान है । पार्टी के सिद्धांतों के प्रति उनके समर्पण व संगठन की मजबूती में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए व शीर्ष नेतृत्व के साथ सलाह मशविरा करके उनको जिला महासचिव बनाया गया है । उन्होंने कहा कि जो विश्वास शीर्ष नेतृत्व ने उनपर जताया है उम्मीद है उसपर खरा उत्तरकर संगठन व पार्टी को मजबूत करेंगे ।


 अजय भारती ने जिला महासचिव बनाये जाने पर जिला अध्यक्ष प्रकाश डबराल, गढ़वाल प्रभारी दिनेश खत्री व प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार का आभार जताया । 

उन्होंने कहा कि जो विश्वास पार्टी व संगठन ने मुझपर जताया है मैं उस उम्मीद पर खरा उत्तरकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करूंगा । उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे व जन जन तक कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों व कार्यो को पहुंचाएंगे ।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुरोला के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है व इस सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में पुरोला में विकास का एक भी पत्थर नही लगाया है ।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी व कांग्रेस पार्टी को व्यापक जन समर्थन मिलेगा व कांग्रेस की सरकार बनेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ