पुरोला, कांग्रेस पार्टी एससी विभाग की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष प्रकाश डबराल ने अजय भारती को जिला महासचिव बनाया है ।
प्रकाश डबराल ने बताया कि अजय भारती का कांग्रेस संगठन को मजबूत करने व कांग्रेस के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने में उल्लेखनीय योगदान है । पार्टी के सिद्धांतों के प्रति उनके समर्पण व संगठन की मजबूती में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए व शीर्ष नेतृत्व के साथ सलाह मशविरा करके उनको जिला महासचिव बनाया गया है । उन्होंने कहा कि जो विश्वास शीर्ष नेतृत्व ने उनपर जताया है उम्मीद है उसपर खरा उत्तरकर संगठन व पार्टी को मजबूत करेंगे ।
अजय भारती ने जिला महासचिव बनाये जाने पर जिला अध्यक्ष प्रकाश डबराल, गढ़वाल प्रभारी दिनेश खत्री व प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार का आभार जताया ।
उन्होंने कहा कि जो विश्वास पार्टी व संगठन ने मुझपर जताया है मैं उस उम्मीद पर खरा उत्तरकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करूंगा । उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे व जन जन तक कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों व कार्यो को पहुंचाएंगे ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुरोला के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है व इस सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में पुरोला में विकास का एक भी पत्थर नही लगाया है ।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी व कांग्रेस पार्टी को व्यापक जन समर्थन मिलेगा व कांग्रेस की सरकार बनेगी ।

0 टिप्पणियाँ