कौन बनेगा 2022 विधानसभा चुनावों में बीजेपी का उम्मीदवार

 पुरोला, आने वाले विधानसभा चुनावों की तेज होती सरगर्मियों के बीच पुरोला के मतदाताओं के बीच होने वाला सबसे बड़ा सर्वे मतदाताओं की राय जानने के लिए हम पहुंचेगे आप तक आपके विचारों को जानने ।




नमोन्यूज़ की टीम ने आज दिनभर ऐसे ही कुछ चुनिंदा मतदाताओं के विचार जाने जिनमेसे अधिकांस भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे।

आज का सर्वे  आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को किस व्यक्ति को उम्मीदवार बनाना चाहिए कि थीम पर आधारित था ।

सर्वे भाजपा की ओर से संभावित प्रत्याशियों के बारे में उनकी राय जानने के लिए किया गया , आज का सर्वे बीजेपी के 30 बरिष्ठ कार्यकर्ताओ से बातचीत के आधार पर किया गया है । यद्यपि कुछ कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी जिसे टिकट देगी हम उसी के लिए कार्य करेंगे व उनकी राय सभी संभावितों के लिए मिली झूली रही ।


आज के सर्वे के परिणामो की विवेचना की जाय तो तीनों प्रत्याशियों के प्रति कार्यकर्ताओ का मिला झूला रुख रहा । सर्वे के आधार पर पार्टी के टिकट के लिए कार्यकर्ताओं के रुख से लगता है की डगर किसी की भी आसान नही है ।

यद्यपि 30 कार्यकर्ताओं के बीच कराये गए सर्वे से ये तो इशपष्ट नही है कि ये सभी कार्यकर्ताओं की राय है व अन्य कार्यकर्ता भी यही सोचते हैं ।


सर्वे के आधार पर यही नतीजा निकलता है कि कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर पूर्व विधायक मालचंद, दुर्गेश लाल व राजेश जुवांठा कार्यकर्ताओं की पसंद हैं । 


डिस्क्लेमर : इस खबर का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या किसी को महिमामंडन करना नही है । ना ही खबर का उद्देश्य किसी के प्रति कोई दुष्प्रचार या कोई पूर्वाग्रह है । 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ