राम मंदिर समर्पण निधि में सहयोग करने को लेकर भारी उत्साह

 पुरोला, 493 वर्षो के इंतजार व कानूनी लड़ाई के बाद अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मन्दिर में सहयोग करने को लेकर यहाँ आम जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है ।


इस हेतु राम मन्दिर न्यास द्वारा टीमो का गठन किया गया है जो घर- घर जाकर लोगो से समर्पण निधि में सहयोग मांग रही है ।

इस हेतु घर - घर जाकर समर्पण निधि में सहयोग मांगने वाली टीमो में से एक टोली ने नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में घर- घर से सहयोग मांगा, इस टोली में पुरोला बीजेपी मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, मण्डल संग्रह कर्ता लोकेश उनियाल, पृथ्वी राज कपूर, मनमोहन, दिवाकर उनियाल आदि ने घर - घर जाकर समर्पण निधि में सहयोग मांगा ।


मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि लोगो मे श्रीराम मन्दिर निर्माण को लेकर भारी उत्साह है व लोग बढ चढ़कर समर्पण निधि में सहयोग कर रहे हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ