पुरोला, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने रविवार को अपने मूल गांव पोरा में एक दशक पूर्व शुरू किये गये नवें क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बिजेता बडकोट थान गांव,उप बिजेता पोरा गांव की टीमों को पुरस्कार वितरण किया।
इस मौके पर जिलापंचायत अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर भ्रष्टाचार के नाम पर अपने खिलाफ राजनीति द्वेष के चलते कुछ नोकर शाहों-नेताओं के इशारे पर जांच को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए मामले में जल्दी ही षड्यंत्र में शामिल कुछ अधिकारियों-नेताओं के चेहरों से नकाब उतरने की बात कही।
उन्होंने कहा कि निर्दलीय जिला पंचायत अध्यक्ष होने व यमनोत्री विधानसभा से 2022 के विधानसभा चुनाव में मेरी दावेदारी व बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मेरे खिलाफ यह षड्यंत्र रचा है। उन्होंने कहा कि यमनोत्री विधानसभा से दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे,मेरे साथ गरीब जनता का भरपूर सहयोग है इसके लिए चिन्यालीसौड़ में आगामी फरवरी में एक विशाल जन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए मेरे सहयोगी सभी जिला पंचायत सदस्य अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने पत्रकारों से बात-चीत करते हुए कहा कि मेरे साथ मेरे समर्थक युवा कार्यकर्ता पहले से दुगनी ताकत के साथ खड़े हैं
पुरोला विधानसभा में भी निर्दलीय प्रत्यासी चुनाव मैदान में उतारा जायेगा साथ ही मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया उसका न्यायालय से जल्दी ही जवाब मिल जाएगा व सच्चाई जनता के सामने होगी। इस मौके पर दिनेश खत्री, बृजमोहन, शैलेन्द्र,भाष्कर,प्रताब सिंह आदि लोग मौजूद थे।


0 टिप्पणियाँ