पुरोला, राम मन्दिर समर्पण निधि में सहयोग हेतु पुरोला गांव में लोगो ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया । राम मन्दिर ट्रस्ट के जिला कार्यालय प्रमुख अष्टम असवाल ने बताया कि 492 वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य श्रीराम मन्दिर का सपना साकार हो रहा है ।
उन्होंने बताया कि इस हेतु ट्रस्ट के कार्यकर्ता घर- घर जाकर मन्दिर निर्माण हेतु धन संग्रह कर रहे हैं , उन्होंने कहा कि राम मन्दिर हर हिन्दू की श्रद्धा व विश्वास का प्रतीक है , इसलिए मन्दिर निर्माण में हर व्यक्ति का सहयोग सुनिश्चित करने के लिए ही घर घर से सहयोग मांगा जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि पुरोला गांव में लोगों में भारी उत्साह दिखा ।संग्रह टीम में नगर कार्यवाह अनुज असवाल , वार्ड एक के टोली प्रमुख देवेंद्र चमियाल , अभियान प्रमुख जगमोहन चौहान ,कविन्द्र असवाल , जगत चन्द असवाल , सोमेश नौटियाल प्रीति चमियाल ,धीरेंद्र चौहान ,कविन्द्र चौहान जयदेव चमियाल आदि लोगों ने सँग्रह टोली मेँ सहयोग किया ।


0 टिप्पणियाँ