सांसद प्रतिनिधि खत्री पहुंचे जगदम्बा क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट खलाड़ी के समापन समारोह में ।

 पुरोला, जगदम्बा क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट खलाड़ी का फाइनल मैच रंवाई क्लब पुरोला व कूफारा के मैच खेला जायेगा ।

इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में रंवाई क्लब पुरोला की टीम ने जगदम्बा क्लब खलाड़ी की टीम को हराकर फाइनल में पहुंची ।


 फाइनल मैच  में पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के प्रतिनिधि दिनेश खत्री ने फाइनल में खेल रही दोनों टीमो का उत्साहबर्धन किया । उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए , उन्होंने कहा कि खेल में न कोई जीतता है व न कोई हारता है , खेल में सिर्फ खेल भावना जीतती है ।

उन्होंने कहा कि ये टूर्नामेंट तो सिर्फ अभ्यास है , हमारे खिलाड़ियों को भरपूर मेहनत कर एक दिन उत्तराखण्ड की टीम से खेलना है ओर जिस दिन हमारे बीच से कोई खिलाड़ी उत्तराखण्ड की टीम का प्रतिनिधित्व करेगा वो दिन हम सबके लिए गौरव का दिन होगा ।


उन्होंने कहा हमारे खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत व अभ्यास से उस गौरवशाली पल के लिए जुट जाना चाहिए ताकि उत्तराखण्ड ही नही अपितु देश की टीम से खेलने का अवसर मिले ।

आज के टूर्नामेंट में बीजेपी युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष विपेंद्र रावत, पूर्व विधायक के प्रतिनिधि कुलदीप व पप्पू लाल विशेष अतिथि के रूप में समिति के अध्यक्ष कवीन्द्र रावत ने ढोल बाजो के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

  मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि दिनेश खत्री ने आज के मैच का सुभारम्भ किया , टौंस रंवाई क्लब के कप्तान रणदेव ने जीता व पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। खबर लिखे जाने तक कूफारा के कप्तान रिक्की ने अपनी टीम के साथ फील्डिंग सजा दी थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ