पुरोला में श्रीराम समर्पण निधि धन संग्रह टीम पहुंची सड़क से दूरस्थ गांव सुराणु की सेरी

 पुरोला, भगवान श्रीराम के प्रति अपार श्रद्धा व प्रेम का जज़्बा रामभक्तों में आजकल राम मन्दिर समर्पण निधि संग्रह हेतु देशभर में देखा जा रहा है । राम भक्त अयोध्या में वर्षों के संघर्ष के बाद बन रहे भव्य श्रीराम मन्दिर के लिए धन संग्रह करने के हर गांव व मोहल्ले में जा रहे हैं ।


 पुरोला में ऐसी ही एक टीम का जज़्बा का देखते ही बनता है, श्रीराम मन्दिर में हर घर का सहयोग सुनिश्चित हो इसलिए ये टीम सड़क से बहुत दूर जंगली रास्ते से होकर सुराणु की सेर पहुंची , वैसे तो गांव में दो दर्जन के करीब ही परिवार रहते हैं पर श्रीराम मन्दिर से हर कोई जुड़े इसलिए इस गांव में पहुंचना जरूरी था ।


टीम के सदस्य भाजपा ओबीसी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष नीरज राणा ने बताया कि गांव में पहुंचने पर ग्राम वासियों ने हमारा स्वागत किया व राम मंदिर निर्माण हेतु बढ़ चढ़कर योगदान दिया ।

 उन्होंने बताया कि संग्रह अभियान की टोली मे खण्ड कार्यवाह देवेन्द्र  ,नगर कार्यवाह अनुज असवाल ,नगर खंण्ड प्रचारक गोविन्द एवं महेश  आदि कार्यकर्ताओं का जाना हुआ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ