पुरोला में नगर पंचायत स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए कूड़ा वाहन के माध्यम से जनजागरण गीत बजाकर लोगो को नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का दे रही है संदेश

 पुरोला, नगर पंचायत पुरोला  स्वच्छता के प्रति जाकरुक्ता फैलाने के लिए कूड़ा वाहन में जनजागरण गीत बजाकर लोगो को स्वच्छता का संदेश दे रही है, कूड़ा वाहन में बज रहा जनजागरण गीत लोगो तक उनके घरों के पास कूड़ा वाहन पहुंचने की भी सूचना देता है जिससे लोग घरों में रखे कूड़ादान को लेकर कूड़ा वाहन में खाली कर देते हैं ।


स्थानीय नागरिक त्रिलोक चौहान ने बताया कि कूड़ा वाहन में बीज रहा गीत लोगो मे नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संदेश तो देता है साथ ही अहसास भी कराता है कि हम एक जिम्मेदार नागरिक हैं ।


नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी का कहना है कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है व इसमे हर नागरिक की बराबर भागीदारी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ