फ्री एंट्री क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण द्वारा किया गया पुरस्कृत, थानगांव की टीम रही विजेता, पोरा की टीम रही उप विजेता

 पुरोला, रामासिराईं के पोरा में चल रहे  फ्री एंट्री क्रिकेट टूर्नामेंट का   खिताब युवा ब्रह्म समिति ब्रह्मपुरी थानगांव ने अपने नाम किया । टूर्नामेंट में कुल 55 टीमो ने हिस्सा लिया ।


  प्रथम विजेता थानगांव को ट्राफी के साथ 31000 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया । टूर्नामेंट की उप विजेता पावरफुल पोरा  रही । 


समापन कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि  जिला पंचायत अध्यक्ष   दीपक बिजल्वाण  ने दोनों टीमों को किया पुरुस्कृत एवम बधाई व शुभकामनाएं भी दी,


 जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को  बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि खेल हो या असल जिंदगी सभी युवा साथियों को सकारात्मक एवम अनुशासनात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना है ।


  इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि  दिनेश खत्री ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पोरा  आनंद बिजल्वाण ,क्षेत्र पंचायत सदस्य  पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार  डिमरी ,अमीन रावत, अर्जुन चौहान, अशोक रावत, अनिल नोडियाल, आनंद नोडियाल आदि समाजसेवी  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ