पुरोला, बरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश खत्री ने किसानों द्वारा कृषि कानूनों को खत्म करने को लेकर किये जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों के हितों की रक्षा के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी ।
उन्होंने बताया कि जनता उत्तराखंड सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हो रही है जिसकारण कल कांग्रेस पार्टी द्वारा देहरादून में राजभवन का घेराव किया गया ।
उन्होंने बताया कि कल किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा राजभवन घेराव में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी जो कि भाजपा सरकार के लिए आइना है ।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी व कांग्रेस को ऐतिहासिक समर्थन देगी ।

0 टिप्पणियाँ