नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी की एक ओर अनूठी पहल, सेनाभर्ती लिखित परीक्षा की कराएंगे फ्री कोचिंग

 पुरोला,  नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी सेना भर्ती में शारीरिक मापदण्डो में उतीर्ण अभ्यर्थियों के लिए फ्री कोचिंग क्लासेज सुरु करने जा रहे हैं ।


नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अमूमन पुरोला के छात्र देहरादून कोचिंग के लिए जाते हैं , अगर उन्हें ये सुविधाएं पुरोला में ही उपलब्ध हो जाती है तो ऐसे छात्र जो देहरादून का खर्चा वहन नही कर सकते हैं उन्हें कोचिंग की सुविधा मिल जाएगी ।

उन्होंने कहा देहरादून में रहने का खर्चा 10-12 हजार रुपये महीने के लगभग होता है जो गरीब परिवार नही उठा सकते हैं  जिस कारण वे कोचिंग संस्थानों तक नही पहुंच सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि पुरोला में हम अभी सेना भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए फ्री कोचिंग क्लासेज सुरु कर रहे हैं व यहां के छात्र- छात्राओं के व्यापक हित को देखते हुए इसका विस्तार सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी करेंगे ।

सेना भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए कोटद्वार जाने को उपलब्ध कराई थी फ्री बसे 

गौरतलब है कि इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने सेना भर्ती के लिए कोटद्वार जा रहे 400 से जादा अभ्यर्थियों के लिए अपनी तरफ से बसे उपलब्ध कराई थी ।


उस समय कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी थे जिन्होंने कहा कि अगर हम मुफ्त में बस की व्यवस्था नही कराई गई होती तो शायद वो सेना भर्ती को नही जा पाते ।

गौरतलब है कि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सेना भर्ती को गए अभ्यर्थियों में से 60 से अधिक अभ्यर्थियों ने शारिरिक परीक्षा पास की है ।

इन्ही चयनित उम्मीदवारों के लिए ही नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी फ्री कोचिंग क्लासेज सुरु करने जा रहे हैं ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ