जल जीवन मिशन बना बनाल पट्टी के डेल्डा गांव के लिए वरदान, बीडीसी मेम्बर विजय प्रसाद उनियाल ने जताया पीएम मोदी का आभार

 बडकोट, बनाल पट्टी के डेल्डा गांव के निवासियों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में पानी पहुंचने पर खुसी जताई है ।

बीडीसी मेम्बर विजय प्रसाद उनियाल ने बताया कि गांव में पानी की विकट समस्या थी, इस वजह से गांव से पलायन एक समस्या बन गई थी ।


उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच का नतीजा है कि आज गांव के हर घर तक जल पहुंचा है ।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे ऐसे ही जनकल्याण की योजनाएं बनाई जो धरातल पर उत्तरकर जनता का हित करे ।

उन्होंने कहा कि योजनाएं आज से पहले भी बनी किन्तु ये पहली योजना है जिसमें आम जन भागीदार है व जन जन को लाभ पहुंच रहा है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ