पुरोला, हमेशा चुनोतियो से घिरे रहने वाले दीपक बिजल्वाण की लोकप्रियता जनपद उत्तरकाशी ही नही अपितु जनपद से बाहर भी अधिकांश राजनेताओं के लिए चुनोतिपूर्ण बनी हुई है ।
व्यक्तिगत जुड़ाव की वजह से बने लोकप्रिय
समाजसेवी पंडित कैलास उनियाल बताते हैं कि अधिकांश राजनेताओं से उलट दीपक बिजल्वाण कार्यकर्ताओं व मिलने वालों को इंतजार नही कराते हैं अपितु उनसे मिलकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करते हैं ।
गरीब तबकों के बीच हैं बेहद लोकप्रिय
समाजसेवी भगतराम बताते हैं कि एकबार जब वे पैरों से लाचार हो गए थे तब तत्कालीन विधायक उनसे मिलने आये व उन्हें 10 हजार रुपये का चेक देने लगे किन्तु साथ मे आये उनके मामा ने उन्हें ये कहकर रोक दिया कि इतने से कुछ नही होगा । वो बताते हैं कि तत्कालीन विधायक के मामा ने कहा कि इन्हें 1 लाख रुपये की निधि देनी चाहिए किन्तु वो निधि कभी नही मिली ।
इसके उलट दीपक बिजल्वाण मुझसे मिलने आये व मेरी उसी समय मदद की व मुझसे मिलने अस्पताल भी पहुंचे ।
दीपक चुनौती क्यो
दीपक बिजल्वाण अब अधिकांस राजनेताओं के लिए चुनौती बन गए हैं । किन्तु कुछ नेताओं ने दीपक की लोकप्रियता से सीख भी लिया व जनता के बीच जाकर दुख दर्द बांटने लगे ।

0 टिप्पणियाँ