पुरोला बाजार की ऐतिहासिक जातर व बसन्तोत्सव मेले के संबंध में नगर पंचायत परीसर में बैठक

 पुरोला, ऐतिहासिक बाजार की जातर व बसन्तोत्सव मेले के आयोजन के सम्बंध में नगर पंचायत परिसर पुरोला में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है । बैठक आज दिन में 11 बजे किया जायेगा ।



बैठक नगर पंचायत पुरोला द्वारा आहूत की जा रही है, बैठक में पुरोला के समस्त व्यापारी, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि व आम जनता को आमंत्रित किया गया है ।


इस वर्ष कोविड नियमो के तहत आयोजित की जाने वाली बाजार की जातर व बसन्तोत्सव मेले का स्वरूप कैसा होगा , इस पर बैठक में चर्चा व निर्णय की जाएगी ।


वर्षो से चली आ रही प्रथा के अनुसार बाजार की जातर हर वर्ष की फांगुन माह की संक्रांति के दिन आयोजित होती आ रही है ।


गत वर्ष से बसन्तोत्सव मेले को भी बाजार की जातर के साथ ही बनाने का निर्णय लिया गया जिसे पूर्व में रंवाई शरदोत्सव मेला, किसान मेला व अन्य कई नामो से आयोजित किया जाता रहा है व इसके आयोजक अलग- अलग व्यक्तियों का समूह रहा है ।



किन्तु गत वर्ष से बाजार की जातर व बसन्तोत्सव मेले को एककर इसके आयोजन की जिम्मेदारी नगर पंचायत पुरोला ने ली है ।


बाजार की जातर ऐतिहासिक स्वरूप में मनाई जाती रही है, क्योंकि ये यहां के इष्ट देवता ओडारु- जखण्डी राजा रगुनाथ की जातर है व इस जातर में यहां के हर गांव के लोगो की भागीदारी रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ