गोविन्द वन्य जीव विहार का वायरलेस बना मोरी विकास खण्ड के दूरस्थ गांवो के लिए वरदान

 पुरोला, यू तो मोरी विकास खण्ड में आज के आधुनिक युग मे भारत संचार निगम मोबिलिटी की सुविधा प्रदान कर रही है । लेकिन आलम ये है कि मोरी के दूरस्थ गांवो में मुश्किल से ही मोबाइल के सिग्नल मिलते हैं ।

ऐसा अधिकांस देखने को मिल रहा है कि मोरी में मोबाइल के टावर काम नही कर रहे होते हैं, ऐसे में मोरी की दुर्गम स्तिथि को देखते हुए स्थानीय जनता ही नही अपितु प्रसासन भी वहां संपर्क नही कर पाता है ।


स्तिथि तब ओर जटिल हो जाती है जब बारिश व भूस्खलन से स्तिथि खराब हो जाती है , ऐसे में उम्मीद जगाता है गोविन्द वन्य जीव विहार नेशलन पार्क का वायरलेस ।

गोविंद वन्य जीव विहार के उपनिदेशक कोमल सिंह ने बताया कि पार्क के सभी गांवो में विभाग का वायरलेस सेट स्थापित है व मुख्यालय पुरोला से रोजाना पार्क के कर्मचारी वायरलेस के माध्यम से सम्पर्क करते हैं । उन्होंने कहा कि आपदा की स्तिथि में वायरलेस सेट के माध्यम से शीघ्र ही सूचना मिल जाती है जिससे राहत व बचावकर्मी समय रहते घटना स्थल तक पहुंच जाते हैं ।

उन्होंने बताया कि पार्क में बढ़ती आवक को देखते हुए पार्क प्रसासन की जिम्मेदारियां बढ़ गई है, जिसका निर्वाहन उनके कर्मचारी बखूबी कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा की पार्क में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शीघ्र ही सेंट्रलाइज्ड हो जाएगी जिससे पर्यटकों को रजिस्ट्रेशन कराने में सुविधा होगी ।

उन्होंने कहा कि पार्क में बढ़ते पर्यटकों से स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार का सृजन हो रहा है व इसमे उत्तरोत्तर बृद्धि हो रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ