रानीखेत, यू.के.डी डेमोक्रेटिक का दो दिवसीय अधिवेशन रानीखेत के रॉयल माउंटेन होटेल में कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष वरुण तिवारी की अध्यक्षता में शुरू हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत रानीखेत के सुभाष चौक में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती पर बोस की
मूर्ति मे फूल माला अर्पण कर के की गयी। इस मौक़े पर यू.के.डी डेमोक्रेटिक के केंद्रीय अध्यक्ष बलविंदर सिंह नेगी, उपाध्यक्ष डी पी एस रावत, संरक्षक पी सी जोशी एवं राजकिशोर रावत, केंद्रीय महासचिव प्रमोद चन्द्र बिष्ट, केंद्रीय प्रवक्ता रोहित डंडरियाल एवं अनु पंत, देहरादून महिला मोर्चा अध्यक्ष जयंती रावत, रुद्रप्रयाग महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना रावत, दिल्ली कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी, सहयोगी पार्टी आल इंडिया फ़ॉर्वर्ड ब्लाक के उत्तराखंड के अध्यक्ष कर्नल ओमकार सिंह नेगी (मुख्य अतिथि)और चकबंदी मोर्चा के जनक केवलानंद तिवारी आदि उपस्थित रहे। पार्टी ने आज बीजेपी कांग्रेस की उत्तराखंड में सरकारों द्वारा नकारे गए मुद्दों पर चर्चा कर उस पर आगामी विधान सभा चुनाव में अपनी पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श किया और 70 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति की,

0 टिप्पणियाँ