पुरोला पुलिस को बड़ी कामयाबी, कई बारदातो को अंजाम दे चुका बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में ।

 पुरोला, पुरोला पुलिस को कई बारदातो को अंजाम दे चुके बाइक चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है ।

थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाइक चोर को पत्रकारों के सम्मुख पेस किया ।


पुरोला में विगत दिनों से बाइक चोर गिरोह सक्रिय था जो कि आम जनता व पुलिस के लिए बड़ी परेशानी बन गया था , अब पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पुलिस व आम जनता को राहत मिली है ।


थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि पुरोला थाने में अलग तीन लोगों ने बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी , बाइक चोरी को  गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ने के लिए टीमो का गठन किया गया ।


उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को उक्त चोरियों से संबंधित अभियुक्त शुभम जगूड़ी पुत्र राजाराम जगूड़ी निवासी गैंडा, उम्र 24 को  अंगोड़ा बैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।

अभियुक्त के कब्जे से चुराई गई बाइक UK10-9447 बजाज डिस्कबर को बरामद कर लिया गया ।

अभियुक्त की निशानदेही पर लिसा डिपो पुरोला के पास निर्जन स्थान से अन्य दो बाइक UA07N-7751 व DL9SAJ-5539 को बरामद कर लिया गया ।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने व मोटर साइकलों को बरामद करने वाली टीमो के सराहनीय कार्य पर उनका उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा 2500 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया गया ।

बरामद करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर, उप निरीक्षक शशि, उप निरीक्षक भावना, कॉन्स्टेबल कुंवर सिंह, कॉन्स्टेबल ममलेश, कॉन्स्टेबल मुकेश तोमर, कॉन्स्टेबल रंजीत नोटियाल, कॉन्स्टेबल प्रेम दोरियाल, व कॉन्स्टेबल निखिल शर्मा शामिल रहे ।

आम जनता ने भी उल्लेखनीय कार्य के लिए थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर उनकी टीम को बधाई दी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ