श्रीराम के जय कारों के साथ श्रीगुल मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए नागराज मंदिर तक निकाली बाइक रैली

 श्रीराम मंदिर निर्माण को समर्पण निधि की जागरूकता के लिए निकाली जागरूकता रैली

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ के कार्यकर्ताओं ने  निकाली बाइक रैली 


 पुरोला::::अयोध्या में बन रहे श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में हर एक हिन्दुस्तानी का सहयोग लेने के लिये चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत आज शुक्रवार को श्री राम जन्म भूमि मंदिर तीर्थ के कार्यकर्ताओं ने पुरोला में बाइक रैली निकाल कर लोगों को मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधी के लिए जागरूक किया


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ के कार्य कर्ताओ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह गोविंद सिंह राणा के नेरतुतत्व में  रैली की शुरुआत श्रीगुल मंदिर से  करते हुए मुख्य बाजार,कुमोला रोड होते हुए नागराज मंदिर के पास समाप्त की इस बीच कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगाते हुए उत्साह  के साथ झंडे फैराते नजर आये गोविंद सिंह राणा ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान की शुरुआत आज से ही हो गयी है आज से प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर जा कर प्रत्येक हिन्दू घर से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करेंगे ।


 जिला सह अभियान प्रमुख पवन नोटियाल ने बताया कि प्रत्येक गांव में घर घर जाने के लिए रचना बन चुकी है हमारे कार्यक्रता प्रत्येक हिन्दू घर जा कर के समर्पण निधि का सहयोग लेंगे रैली में अष्टम असवाल,फ़क़ीर चंद रावत,उपेन्द्र असवाल,अनुज असवाल,राजेंद्र शर्मा,बलदेब रावत,गोविंद पंवार,जगमोहन पंवार,लोकेश उनियाल,नवीन गैरोला,किताब सिह राणा, चनमोहन रावत,भूपेंद्र चौहान, राकेश नेगी,आदि लोग शामिल थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ