पुरोला, 14 जनवरी से राम मन्दिर ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत राम मन्दिर निर्माण में हर व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हर व्यक्ति से घर-घर जाकर सहयोग मांगा जा रहा है ।
ट्रस्ट की अलग अलग टीमे गांव-गांव में जा रही है व हर घर से समर्पण निधि में सहयोग मांग रहे हैं । आज एक टीम ने पुरोला बाजार में व्यापारियों से उनकी दुकानों में जाकर राम मंदिर समर्पण निधि में सहयोग मांगा। दुकानदारों ने भी बढ़ चढ़कर समर्पण निधि में सहयोग किया ।
ट्रस्ट के कार्यकर्ता बलदेब असवाल ने बताया कि वर्षो के लम्बे संघर्ष के बाद श्रीराम मन्दिर निर्माण का सपना साकार होते देख जन जन उत्साहित हैं , उन्होंने कहा कि ये श्रीराम की ही कृपा है कि जब भी हम किसी घर पर समर्पण निधि में सहयोग मांगने जाते हैं तो लोग उत्साह के साथ हमारा स्वागत करते हैं ।
पुरोला बाजार में संग्रह टीम में अष्टम असवाल, चंद्रमोहन रावत, लोकेश उनियाल, अनुज असवाल, रामचन्द्र पँवार, बलदेब रावत, मलकेश सेमवाल, जगमहेन्द्र राणा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे ।


0 टिप्पणियाँ