पुरोला में किसान सम्मान निधि को बारह हजार करने की उठी मांग

 पुरोला, किसान नेता एवम राज्य आंदोलनकारी रमेश दत्त नोटियाल ने बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किसान सम्मान निधि को 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार करने की मांग की ।


उन्होंने कहा कि 6 हजार रुपये किसानों के लिए नाखाफी है, उन्होंने कहा कि हम कोई भीख नही मांग रहे हैं अपितु किसानों के नाम पर हजारों करोड़ की सब्सिडी की लूट को बंद कर किसानों में बांटने की बात कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है , जिनका लाभ किसानों के स्थान पर दलालों व अधिकारियों को मिल रहा है ।

उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर चल रही सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया जाना चाहिए व इन योजनाओं का पैसा सीधे किसानों को मिलना चाहिए ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ