पुरोला, रामा सिराई व कमल सिरांई का प्रमुख मेला बाजार की जातर रवांई महोत्सव को लेकर नगर पंचायत परिसर में एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में
स्थानीय प्रशासन,विभिन्न विभागीय प्रतिनिधियों समेत व्यापारियों,पुलिस ने प्रतिभाग कर मेले के संचालन को लेकर सुझाव दिये।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी ने पुरोला मेले के संचालन में कोविड सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के साथ हुई चर्चा के बारे प्रतिनिधियों को जानकारी दी।
.बैठक में पिछले वर्ष आयोजित रंवाई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले के संचालन में रही कमियों के बारे में भी चर्चा हुई।
बैठक में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल हिमानी,व्यापार मंडल अध्यक्ष जगमोहन नौडियाल व उपेंद्र सिंह असवाल अधिकांश प्रतिनिधियों ने मेले को सादगी व केवल परम्परगत रूप से 15 दिन की बजाय एक सप्ताह करनें का सुझाव दिया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष जगमोहन नौडियाल ने मेले में बहारी व्यापारियों की बजाय स्थानीय व्यापारियों को दुकानें लगानें का मौका देने का सुझाव दिया।
मेले को लेकर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने कोविड गाईड लाईन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिस्थितियां मेले के लिए अनुकूल नहीं है उन्होंने कहा कि सदियों से जारी क्षेत्रीय पंरपरा के अनुसार मेले में देव डोलियां आयेगी,पूजा अर्चना होगी किंतु मेले में 200 लोगों से अधिक के आने की अनुमति नहीं होगी।
बैठक में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी,जिला पंचायत सदस्य दलवीर चंद, पूर्व विधायक मालचंद समेत बलदेब असवाल,मदन नेगी,थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर,ओपी नौडियाल,राजेन्द्र गैरोला,बलदेब नेगी,प्रकाश कुमार,गोविंद राम नौटियाल,मीना सेमवाल,शोभाराम नौडियाल ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत,व विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।



0 टिप्पणियाँ