पुरोला, प्राचीन शिरगुल महाराज मन्दिर के जीर्णोद्धार को लेकर आहूत बैठक मे नया मन्दिर बनाने को लेकर सहमति बनी है । मन्दिर निर्माण को लेकर आहूत बैठक मे देवता के माली भी उपस्थित रहे । देवता के नए मन्दिर को लेकर असमंजस की स्तिथि के मद्देनजर जनता की एकमत राय थी कि देवता की इच्छा के अनुरूप ही मन्दिर निर्माण किया जाएगा ।
देवता ने औतार देकर मूल स्थान पर ही मन्दिर बनाने का आदेश ग्रामीणों को दिया । देवता के आदेशानुसार ही ग्रमीणों ने मन्दिर निर्माण संबंधी प्रक्रिया के लिए सर्वसहमति से बरिष्ठ पत्रकार राधेकृष्ण उनियाल को अध्यक्ष व कवींद्र असवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया ।
शिरगुल महाराज मन्दिर पुरोला का सबसे प्राचीन मंदिर है, यही मन्दिर पुरोला के तमाम गांवो व बावर- जौनसार में पूजे जाने वाले शिरगुल महाराज का मूल स्थान है व यही नही शिरगुल महाराज का एकमात्र ऐसा मन्दिर है जिसमें श्रद्धालु बगैर रोक टोक के बिना किसी भेदभाव के पूजा पाठ करते आ रहे हैं ।
आज हुई आहूत बैठक में देवमाली बबलू, देवमाली व कॉंग्रेस नेता उपी शर्मा, जगतचन्द असवाल, पंडित रामेश्वर नोटियाल, बृजमोहन चौहान, गुरदेव चौहान, युद्धबीर असवाल, उजलिया लाल , बीजेपी नेता लोकेश उनियाल, राहुल नोटियाल सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।


0 टिप्पणियाँ