पुरोला, अभी अभी हिमाचल नम्बर की मारुति 800 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, पुलिस व बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं, बचाव कार्य जारी है। घटना मोरी रॉड पर पुरोला बाजार से एक किमी दूरी पर हुई है ।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन मारुति 800 वाहन संख्या HP10A 5650 है ।
दुर्घटना में चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई है, मृत चालक को 108 से बीएल जुवांठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है । मृत चालक की पहचान अशोक कुमार शर्मा , उम्र 59 , निवासी गंगटोली रोहड़ू, हिमाचल प्रदेश व लोनिव रोहड़ू के कर्मचारी के रूप मे हुई है ।
पुरोला पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों व लोनिव रोहड़ू को सूचना भेज दी गई है । परिजनों के आने पर ही पोस्टमार्टम किया जायेगा ।


0 टिप्पणियाँ