नगर पंचायत अध्यक्ष ने 1 करोड़ लागत की योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण।।
ल-पार्किंग व 30 दुकानों के शिलान्यास सहित 29 शौचालयों का किया लोकार्पण।।
-नए वर्ष की सौगात के रूप में विकास कार्यो को जनता को किया समर्पित।। --
--पार्किंग निर्माण से मुख्य बाज़ार में अब जाम से मिलेगी निजात।।
पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर शुक्रबार को नगर क्षेत्र में लगभग 1 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए आम जनता को समर्पित किया।
पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत पूर्व से प्रस्तावित पार्किंग लागत 19.94 लाख व 30 दुकानों लगभग लागत 30 लाख के शिलान्यास करने के साथ साथ नगर के 7 वार्डों में दो दर्जन से अधिक निर्मित शौचालयों तथा कार्यालय भवन में एक हॉल व स्टोर का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किये।
शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में विधिवत पूजा अर्चना कर निर्माण कार्यो की नींव रखी गयी। कार्यक्रम में हरिमोहन नेगी ने समस्त नगर वासियों व क्षेत्र वासियों को नव वर्ष की मंगल कामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम सब जनप्रतिनिधियों को राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर सहयोग देना चाहिए उन्होंने कहा कि पार्किंग निर्माण से जंहा आये दिन बाज़ार में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी वंही दुकानों के निर्माण से छोटे व्यापारियों को सुविधा मिलेगी एवम इसी के साथ नगर पंचायत की एक धरोहर व आय का स्रोत खड़ा होगा।
वंही दूसरी ओर हर वार्ड में दो दो शौचालयों से नगर क्षेत्र स्वछ रहेगा। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी शिवकुमार चौहान,उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी,पूर्व विधायक राजेश जुवांठा,पीएल हिमानी,वार्ड सदस्य सुष्मा चौहान,भुवनेश उनियाल,गीता पंवार,बलदेब नेगी,रजनी शाह,जयेन्द्र रावत,बलदेब रावत,गोविंद राम नौटियाल,शोभाराम नौडियाल, लोकेंद्र रावत,बलदेव असवाल,राजपाल,विनोद नौडियाल आदि उपस्थित थे।



0 टिप्पणियाँ