पुरोला, पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री विकास पुरुष स्वर्गीय बीएल जुवांठा को उनके 77 वें जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिये उनके स्मृति स्थल पर आम जनमानस व राजनेता पहुंचे ।
उनको श्रद्धांजलि देते हुए पीएम जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी नोडियाल ने कहा कि विकास पुरूष को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब विकास की लड़ाई में हम उनकी बराबरी कर पाएं ।
बरिष्ठ भाजपा नेता बलदेब असवाल ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए कहा जो विकास उन्होंने छोटे से कार्यकाल में किया वो निसन्देह हम सबके लिये एक प्रेरणा है , हम सब उनके बताए मार्ग पर चले व विकास की लड़ाई लड़े ।
जयबीर हिमानी ने कहा कि उन्होंने कभी किसी के साथ इस आधार पर भेदभाव नही किया कि अमुक व्यक्ति मेरा समर्थक है या नही ।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मेरे लिये स्वर्गीय बीएल जुवांठा एक मार्गदर्शक है व मैं उनके बताए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करूँगा ।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वो मेरे सच्चे गुरु है , मैंने सदैव उनके बताए मार्ग का अनुसरण किया , ये उनका आशीर्वाद है कि मुझे जनता ने उनके द्वारा सुरु किये गए कार्यो को पूर्ण करने का अवसर दिया ।
राजपाल पँवार ने कहा कि स्वर्गीय बीएल जुवांठा के द्वारा दिखाया गया मार्ग के अनुसरण से ही पुरोला का सर्वांगीण विकास होगा ।
उनके सहयोगी रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंडित गोविन्द राम नोटियाल ने कहा कि वो सदैव विकास की सोच रखते थे, जुवांठा जी ने हमे अस्पताल, डिग्री कॉलेज , पुल व तमाम सड़के दी ।
पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि उनके कार्यकाल में हमे डिग्री कॉलेज मिला व हम सबका कर्तव्य है कि हम सब मिलकर इस डिग्री कॉलेज को शिक्षा का सर्बोच केन्द्र बनाने में योगदान करे ।
व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री उपेन्द्र असवाल ने कहा कि आज हम सब युग पुरूष को याद कर रहे हैं हम सबको उनके पदचिन्हों पर चलना होगा यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
बीजेपी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्होंने हमारे छेत्र का जो विकास किया है वो विकास पिछले 20 वर्ष में हम नही कर पाएं , हमे उनसे अपने कार्यो की तुलना करनी होगी व हमे उनसे कम्पीटिशन करना होगा ।
इस अवसर पर शांति प्रसाद खंडूरी प्रकाश डबराल, राजेश जुवांठा, मदन नेगी, नीरज राणा, बलदेब भण्डारी, नवीन गैरोला, राजेंद्र रावत, बलदेब रावत, दरमियान रावत, आदि राजनेता व जनमानस उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ