पुरोला बालिका इंटर कॉलेज की अध्यापिका बनीता पँवार का चयन शैलेश मटियाली पुरुस्कार के लिए होने पर विद्यालय परिवार में खुसी

पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत स्थित राजकीय बालिका इंटर मीडिएट कॉलेज की शिक्षिका का चयन शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर पर मिलने वाले शैलेश मटियानी पुरुस्कार के लिए हुवा जिससे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है ।


पूरे विकासखण्ड के शिक्षा से जुड़े लोगों में खुशी का माहौल बना है।सुश्री वनीता पंवार ने 1985 में बतौर प्राथमिक शिक्षिका मोरी विकासखण्ड बंगाण पट्टी के भुटाणु से प्रारम्भ करते हुए प्राथमिक विद्यालय बसन्तनगर,मुराड़ी, कंडियाल गांव आदि प्राथमिक विद्यालयों में सेवाएं देते हुए 2010 में समायोजन में एलटी सहायक अध्यापिका बालिका इंटर कॉलेज में बतौर सहायक अध्यापिका भाषा विषय मे अपनी सेवाएं दे रही हैं ।

विज्ञापन

 अपने कार्यकाल में शिक्षण के साथ साथ कई गरीब बालिकाओं की स्कूल फीस, पुस्तकें व गणवेश देकर सहायता करती आई हैं।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की अध्यापिका बनीता पंवार को शैलेश मटियानी पुरुस्कार के लिए चयनित होने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या बन्दना ढौंडियाल व खण्ड शिक्षा अधिकारी जे0पी0 काला ने शिक्षिका को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे विकासखण्ड के लिए गर्व का विषय है तथा अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक है।यह पुरस्कार उनकी अपने कार्यो के प्रति निष्ठा,लगन व कठिन परिश्रम का फल है।

विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ