भाजपा युवानेता का बयान एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिये चक्रव्यूह की रचना करने में श्रेष्ठता नही अपितु अपने विचारों में श्रेष्ठता लाकर ही व्यक्ति श्रेष्ठ बनता है

  भाजपा युवानेता लोकेश उनियाल का बयान श्रेष्ठता किसी से बदला लेने में नही अपितु खुद के विचारो में श्रेष्ठता लाना है 


भाजपा युवानेता लोकेश उनियाल ने बयान जारी करके कहा है कि आज के युग मे सबसे आगे निकलने के लिये होड़ मची हुई है


उन्होंने कहा एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में सब एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं व इस दुश्मनी के चक्कर मे एक दूसरे को गिराने के लिये चक्रव्यूह की रचना कर रहे हैं ।


उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने की होड़ में दुसरो के लिये जिस चक्रव्यूह की रचना की जा रही है अन्ततः व्यक्ति खुद उसी चक्रव्यूह में फंस रहा है ।

उन्होंने कहा कि एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिये चक्रव्यूह की रचना करना श्रेष्ठता नही है अपितु खुद के विचारों में श्रेष्ठता लाने से व्यक्ति श्रेष्ठ बनता है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ