विधायक राजकुमार ने विकासकार्यों को लेकर की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

पुरोला,  विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हो रहे कार्यो की जानकारी न देने पर अधिकारियों से की नाराजगी व्यक्त। पुरोला विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हो रहे विकासकार्यों की गुरुबार को सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ विकासखण्ड सभागार में समीक्षा बैठक ली।समीक्षा बैठक में विधायक राजकुमार ने विभागों के अधिकारियों से क्षेत्र के विकासकार्यो की समय समय पर जानकारी देने के निर्देश देते हुए नाराजगी भी व्यक्त की।


 विधायक राजकुमार ने लोकनिर्माण,सिंचाई,पीएमजीएसवाई,कृषि,जलसंस्थान, वन विभाग,उद्यान,गोविन्द पशुविहार,जलागम आदि विभागों के विभागाध्यक्षों व प्रतिनिधियों से सभी कार्यो की जानकारी रखने के साथ साथ क्षेत्रीय समस्याओं के लिए सभी अधिकारियों को संपर्क में रहने व जानकारी देने के निर्देश दिए।विधायक राजकुमार ने समीक्षा बैठक में जंहा लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से बन रही सड़को के डामरीकरण में गुणवत्ता बनाने के साथ साथ जनहित के कार्यो में शीघ्रता लाने के निर्देश दिए वंही पीएमजीएसवाई,जलसंस्थान,सिंचाई विभाग में सड़कों,नहरों व पेयजलापूर्ति को दुरुस्त कर कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।विधायक राजकुमार ने मोरी विकासखण्ड में सड़कों के निर्माण कार्यो,डामरीकरण व मरम्मत कार्यो में गुणवत्ता में कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को हिदायत दी।बैठक में उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी,ई ई लोकनिर्माण धीरेंद्र कुमार,आरपी चमोली,हिमांशु कुमार घिल्डियाल,पीएस रावत,अनिल रावत,बीडीओ टी0एस0 रावत,विधायक प्रतिनिधि मोहब्बत नेगी, राजेश भंडारी आदि कई विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ