----भजपाइयो ने शालीनता से मनाया अटल जी का जन्म दिवस
----सुशासन दिवस के रूप में मनाया अटल जी का जन्मदिवस
---- अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों पर चलने की ली शपथ
पुरोला ,भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल विहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को पुरोला भाजपाइयो ने सुशासन दिवस के रूप में ब्लाक सभागार में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर शालीनता के साथ मनाया
ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपाई ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रधंजलि दी साथ ही सभी भजपाइयो ने अटल जी के आदर्शों व उनके विचारों पर चलने की शपथ ली इस अवसर पर गोष्ठी को सम्भोदित करते हुऐ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कहा कि आज हम्हे जरूरत है कि अटल जी के आदर्शों पर चलने की जरूरत है कार्यकम अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्षा रीता पँवार ने कहा अटल जी के सुशासन को ले कर दिए गूढ़ मन्त्र पर आज मोदी सरकार सफलता पूर्वक चलकर देश हित मे कार्य कर रही है इस अवसर पर एस डी एम सोहन सिंह सैनी,खंडविकास अधिकारी टी एस रावत,सतेंद्र ,विकास राणा,रामप्यारी, चंद्रकाता,काजल,सरत सिंह रावत,उपेंद्र असवाल,ओमप्रकाश नोडियाल,विजेंद्र राणा आदि लोग उपस्थित थे

0 टिप्पणियाँ