अमीचंद शाह का बयान पार्टी का आदेश होगा तो लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

 पुरोला, भाजपा के बरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमीचंद शाह ने कहा कि अगर पार्टी आदेश करती है तो आगामी विधानसभा चुनाव अवश्य लड़ूंगा ।

उन्होंने कहा कि वे सदैव पार्टी के लिये समर्पित है व पार्टी व संगठन के हितों को निजी स्वार्थ से ऊपर समझते हैं ।

पार्टी व संगठन के हितों के आगे प्रलोभनों को आगे नही आने दिया 


उन्होंने कहा कि जब उनकी पत्नी पूनम शाह जिलापंचायत सदस्य थी तब पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ वोट देने के लिये उन्हें प्रलोभन दिया गया पर उन्होंने पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिये प्रलोभन को ठुकरा दिया ।

विज्ञापन

पार्टी व संगठन के प्रति समर्पित सिपाही

उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती सदैव उनकी प्राथमिकता में रहा है । उन्होंने कहा कि पार्टी आदेश होगा तो वो आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनेंगे ।

उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई भी कार्यक्रम होता है तो उन्होंने हर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कठिन परिश्रम किया ।

उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न प्रशिक्षण वर्ग के लिये उन्हें सयोजक की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया । 

विधानसभा के हर कार्यकर्ता तक पहुंच

अमीचंद पुरोला विधानसभा में भाजपा के प्रमुख चेहरे है, कारण उनकी सहज उपलब्धता है, विधानसभा के अंतर्गत कोई भी कार्यक्रम हो उसमे वो अवश्य पहुंचते हैं । यही वजह है कि उनको पार्टी का हर कार्यकर्ता पहचानता है ।

 खैर पार्टी उन्हें टिकट देती है या नही ये सब आने वाला समय ही बताएगा पर बेदाग छवि के अमीचन्द शाह की पहुंच हर कार्यकर्ता तक है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ