मोरी में अटल जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया, भाजयुमो के जिलामहामंत्री जयचन्द रावत सहित सभी कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर किये पुष्प अर्पित

 मोरी, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई  का जन्म दिवस विकासखंड मोरी में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया ।


कार्यक्रम के संयोजक जयचंद रावत ने कहा की आज प्रधानमंत्री मोदी  ने सुशासन दिवस के अवसर पर किसानों को संबोधित किया , उन्होंने कहा कि दिशाहीन विपक्ष आज खुद को किसानों का हितेषी बता रहा है ओर किसानों को विचौलियों से मुक्त करने के लिए  बने कानूनों के खिलाफ किसानों को भड़का रहा है ।


उन्होंने कहा कि किसान सब जानता है ओर विपक्षी पार्टियों की साजिस को समझता है ।


 उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर प्रधानमंत्री के कार्यो को पहुंचाने का आग्रह किया ।

विज्ञापन

कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि जगबीर भंडारी  ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताया ।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरिमोहन चंद, तहसीलदार चमन सिंह, खंड विकास अधिकारी देवेंद्र डिमरी, मंडल महामंत्री ईश्वर पवार ,राजीव कुमार आदि व  भाजपा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ