रेलवे की नोकरी छोड़ राम सर ने उत्तराखंड के हजारों छात्रों को सफल बनाने की ठानी ।

 देहरादून , रेलवे में नोकरी करते हुये बीते 5 साल में  जयपुर , सीकर, दिल्ली , हरियाणा व  उत्तरप्रदेश में रहकर अलग अलग जगह छात्र और छात्राओं को कोचिंग के माध्यम से सफलता दिलाने वाले राम सर ने अब रेलवे की नोकरी छोड़ उत्तराखण्ड के युवाओ का भविष्य संवारने की ठानी है ।


इन्होंने उत्तराखंड देहरादून में स्थित पथरी बाग़ पटेल नगर में देहरादून नर्सिंग कोचिंग इंस्टीटूट के माध्यम से हजारो नर्सिंग छात्रों का भविष्य सफल बनाने की ढानी है ।

इस मौके पर संस्था के चेयरमैन  हर्ष नोडियाल ने राम सर का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे संस्थान में राम सर जैसे अनुभवी व्यक्ति के आने से उत्तराखण्ड में नर्सिंग के फील्ड में जाने वाले छात्र छात्राओं को लाभ होगा ।


उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा की अब उत्तराखंड के नर्सिंग बच्चों का नर्सिंग ऑफिसर बनने का सपना  पूरा होगा

उन्होंने कहा कि देहरादून में स्थित पथरी बाग़ पटेल नगर में देहरादून नर्सिंग कोचिंग इंस्टीटूट के माध्यम से हजारो नर्सिंग छात्रों का भविष्य सफल बनाने की राम सर ने ठानी है ।

राम सर ने जयपुर, सीकर, दिल्ली, हरियाणा, मुम्बई, ओर उत्तरप्रदेश से 3000 से भी ज्यादा नर्सिंग छात्रों को कोचिंग के माध्यम से सरकारी नर्सिंग ऑफिसर एग्जाम में सफलता दिलाई है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ