पुरोला, मंगलवार को उद्दकोटी गांव में थाती पूजन का समापन हुआ । इस अवसर पर 365 थातियो के पुजारी भुवनेश उनियाल ने अंतिम दिवस पर वनकियों की पूजा कर उनको प्रसन्न किया । प्रसिद्ध समाजसेवी दिनेश खत्री ने अपने उद्बोधन में थाती माता की महिमा का बखान करते हुए कहा कि थाती माता के आशीर्वाद से ही हम सब फल फूल रहे हैं ।
इस अवसर 365 थातियो के पुजारी भुवनेश उनियाल ने विधिवत पूजा अर्चना कर समस्त ग्रामीणों की सुख शांति के लिये थाती माता व देवताओं का आशिर्वाद मांगा ।
0 टिप्पणियाँ