किसान आंदोलन देशविरोधी तत्वो द्वारा फैलाये जाल का परिणाम

 दिल्ली बॉर्डर पर पंजाब के किसानों द्वारा की गई दिल्ली की घेराबंदी निसन्देह देश विरोधी ताकतों द्वारा देश के भीतर फैलाये भ्रम का परिणाम है ।

विडम्बना है कि जो कानून किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बनाया गया ,पंजाब के किसानों ने उसी कानून के विरोध में दिल्ली को घेर रखा है ।


होना ये चाहिए था कि किसानों को कानून खुद पढ़ना चाहिए ना कि देश विरोधी तत्वों से सुनना चाहिए व पढ़ने के बात तय करते कि कानून में क्या गलत है व क्या सही है ।

सत्य तो है कि पिछले कुछ समय से देशविरोधी तत्वों को सरंक्षण देने वाली पार्टियां हाशिये पर चली गई है, इसलिए देशविरोधी तत्वों ने किसान आंदोलन की आड़ ली है ताकि पुलिस के साथ झड़प हो ओर किसान मौत के घाट उतरे ताकि हासिये पर पहुंचे राजनीतिक दल फिर से जिंदा हो सके ।

अब निर्णय खुद पंजाब के किसानों को करना है कि उन्हें देश के साथ रहना है या देशविरोधी तत्वों के साथ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ