बडकोट , हरीश डिमरी
क्वालगांव में फूड पायजनिंग से दर्जनों बीमार, दर्जनों बीमार बडकोट व नौगांव के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती
प्रसासन ने त्वरित कार्यवाही कर सभी बीमार व्यक्तियों को पहुंचाया अस्पताल
बडकोट तहसील के क्वालगांव में फूड पाइजनिंग से दर्जनभर लोग बीमार हो गए हैं । सभी बीमारों को इलाज के लिये बडकोट व नौगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
मामले की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान गांव में पहुंचे ओर सभी बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया । गांव में फूड पाइजनिंग से लगभग 40 लोग बीमार हुए हैं ।
फूड पाइजनिंग से बीमार होने वालों में संदीप थपलियाल
राजकेन्द्री देवी, सरिता देवी, कुमारी तमन्ना , अनिल थपलियाल , जनार्दन थपलियाल, नीमा नौटियाल, जयपाल चौहान, अंबिका, गणेश ,ममता ,शिवानी आदि है


0 टिप्पणियाँ