बीमारी का बहाना बना श्रम आयुक्त कार्यालय नही पहुंचे सतलुज व जेपी कम्पनी के प्रतिनिधि, दुर्गेशलाल ने कहा जल्दी ही जेपी व सतलुज कम्पनियों द्वारा मजदूरों के शोषण की हकीकत से उठेगा पर्दा

   देहरादून

 पूर्व विधायक प्रत्याशी व बीजेपी नेता दुर्गेशलाल की शिकायत पर जहां कल लेबर इंस्पेक्टर देहरादून द्वारा मोरी में मोरी - नैटवाड़ जल विद्युत परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।


वही आज उनकी शिकायत पर  सेंट्रल उपायुक्त श्रम विभाग ने मजदूरों के अधिकारों को लेकर दुर्गेश्वर लाल द्वारा दर्ज शिकायत पर  सुनवाई की ।

दुर्गेशलाल ने नमोन्यूज़ को बताया कि सुनवाई में  सतलुज और जेपी कंपनी ने  अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए देहरादून श्रम आयुक्त ऑफिस में अपने प्रतिनिधि को नहीं भेजा । 

उन्होंने कहा कि दोनों कम्पनियो ने बहाना बनाया कि हमारे अधिकारी की तबीयत खराब है इसलिए श्रम आयुक्त कार्यालय में अपने प्रतिनिधि को नही भेज पाए ।


उन्होंने कहा कि केस मजदूरों के हक में है व जल्दी ही जेपी व सतलुज कम्पनियों द्वारा किये गए भ्रष्टाचार व मजदूरों के शोषण की हकीकत सामने आएगी ।

 उन्होंने कहा कि लेबर कमिश्नर देहरादून ने मोरी में मोरी-नैटवाड़-सतलुज जल विद्युत परियोजना में कार्यरत कंपनियों में मजदूरों को सेंटर वेज रेट न दिए जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया है ।

उन्होंने कहा कि कल लेबर कमिश्नर द्वारा दोनों कम्पनियों का निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने मजदूरों के उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायत व न्यूनतम मजदूरी का निरीक्षण किया ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ