माघ मेला की तैयारियां में जुटा जिला पंचायत, जल्द होगी बैठक: बिजल्वाण

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने पौराणिक माघ माला 2021 की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत कमियों से चर्चा की। 

उत्तरकाशी, माघ मेले को संपन्न कराने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रवेश डंडरियाल से  वार्ता की है। 


शुक्रवार को कायर्यालय पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष  बिजल्वाण ने बताया की पौराणिक माघ मेला आगामी जनवरी महिने मे शुरू होने जा रहा है। इस बार भी मेला विधिवत संपन्न होगा ,जिसमें कंडार देवता की पवित्र डोली एवं हरिमहाराज ढौल के सानिध्य में माघ मेले का आगाज शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत जल्द माघ मेले को लेकर  जिले के तीनों विधानसभाओं के विधायक एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक रखने जा रहे जिसमें आम राय से माघ मेले की रूपरेखा तैय कि जायेगी।

 उन्होंने कहा कि इस बार वैश्विक कोरोना महामारी के चलते 

 कोविड- 19  का पालन सभी को करना पडेगा जिसमें मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन भी करना होगा।

इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने  15 वें वित्त की समीक्षा बैठक कर जिला पंचायत कमियों से चर्चा की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ