पुरोला, पूर्व सैनिक राजेश प्रसाद सेमवाल द्वारा चलाए जा रहा है निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण कैंप ।
कैम्प में सम्पूर्ण रंवाई घाटी से सेना में भर्ती युवाओ को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ पौष्टिक आहार भी दिया जाता है ।
पौष्टिक आहार में चना, दूध व अंडा दिया जाता है , पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल बताते हैं कि अभी तक उन्होंने इस प्रशिक्षण शिविर में पौष्टिक आहार खुद के खर्चों से उठाया हैं लेकिन अब पुरोला विधायक राजकुमार द्वारा सभी युवाओ को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि शिविर में आये रंवाई घाटी के युवाओं ने विधायक राजकुमार का धन्यवाद जताया है । उन्होंने कहा कि युवाओं का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है की रवाई घाटी के अंदर निशुल्क प्रशिक्षण और विधायक द्वारा पौष्टिक आहार दिया जा रहा है ।
शिविर में आये रवाई घाटी के युवाओं ने सेना के रिटायरमेंट सैनिक राजेश प्रसाद सेमवाल और विधायक राजकुमार का इस बेहतरीन काम के लिए आभार जताया है।
0 टिप्पणियाँ