साँई बाबा मूर्ति स्थापना महोत्सव के अंतिम दिवस में उमड़ी दर्शको की भीड़, पूर्ब विद्यायक मालचंद रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

 साँई बाबा मूर्ति स्थापना महोत्सव के अंतिम दिवस में उमड़ी दर्शको की भीड़


अंतिम दिवस कार्यक्रम में ओडारु,जखण्डी व सोमेश्वर महादेव भी रहे  उपस्थित

पुरोला में सांई मंदिर समिति द्वारा सांई बाबा का मंदिर निर्माण किया गया जिसमें  साँई बाबा की मूर्ति स्थापना की कार्यक्रम गुरुवार से प्रारम्भ किया जिसका की आज शनिवार को पूरे विधिवत पूजा अर्चना कर सांई बाबा की मूर्ति को प्रतिष्ठित कर दिया गया 


साँई बाबा की मूर्ति स्थापना महोत्स के अन्तिम दिन पूर्ब विधायक मालचंद बतौर मुख्य अतिथि समिलित हुये मूर्ति स्थापना के अंतिम दिवस मौसम खराब होने के बाबजूद सांई बाबा की मूर्ति दर्शन के लिये भक्तो की भीड़ लगी रही कर्यक्रम में क्षेत्र के ईस्ट देवता ओडारु,जखण्डी व सोमेश्वर महादेव की डोलियां भी उपस्थित रही जहाँ पर भक्तो ने देव डोलियों से भी अपनी सुख समृद्धि के लिये आशीर्वाद लिया बतौर मुख्य अतिथि कर्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विद्यायक मालचंद ने कहा कि देव भूमि उत्तराखण्ड देवताओ की भूमि है यंहा पर पग पग  पर हम्हे देवताओं का आशीर्वाद मिलता रहता है उन्होंने बताया कि कमल नदी के तट पर सांई बाबा का मंदिर बनने से साईं बाबा की कृपा समस्त क्षेत्र पर रहेगी और क्षेत्र सांई बाबा की कृपा दृष्टि से निरन्तर उन्नति करेगा इस अवसर पर आशीष मेंगवाल, एलम पंवार, जगवीर रजवार, गंगा सिंह रावत ,राजवीर शाह,जगमोहन नोडियाल, राजमोहन आदि लोग उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ